Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जब-जब उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ होता है, प्रदेश और देश में बीजेपी की सरकार बनती है: मोहन यादव

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन में जब भी सिंहस्थ कुंभ मेला होता है तो प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनती है। यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को बीजेपी के 'रथों' को हरी झंडी दिखाई। ये रथ राज्य के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ भावी सरकार के लिए सुझाव मांगेंगे। इन रथों में सुझाव पेटिका लगी है जिसमें लोगों से लिए गए सुझावों को इकट्ठा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ मेला 2028 में होगा। इस मेले में लाखों हिंदू पहुंचते हैं। उज्जैन में पिछला सिंहस्थ कुंभ अप्रैल-मई 2016 में हुआ था।

सीएम यादव ने कहा कि "हमने सबने, आप सबके सहयोग से, प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के मदद के साथ प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार विधानसभा में बनाई थी, और हमारा यहां का रिकॉर्ड है कि जब-जब उज्जैन में सिंहस्थ होता है तो मध्य प्रदेश में सरकार हमारी बनती है और देश में भी हमारी सरकार बनती है। मेरी अपनी ओर से, आज के अवसर पर जब यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने जब हम जा रहे हैं, तो प्रदेश के अंदर सभी मतदाताओं से, सभी आम नागरिकों से, विकास के मामले में, जो सुझाव भावी सरकार के लिए हो, वो सुझाव के संग्रहण के लिए हमने सुझाव पेटिका लेकर रथ को रवाना किया है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में वीडियो के माध्यम से चुनावी रथ निकलेंगे, जिनमें अपने सरकार की योजनाओं के साथ-साथ, पिछले अपने सरकार की योजनाएं भी हम बताएंगे और भविष्य में विकास का कौन सा संकल्प लेना है, उसमें आगे बढ़ेंगे।"