Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

BJP तीनों राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षकों करेंगे विधायक दल की बैठक, शाम तक हो सकता है CM के नामों का ऐलान

बीजेपी ने शुक्रवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर और अर्जुन मुंडा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। नए विधायक दल के नेताओं का तीन राज्यों का मुख्यमंत्री बनना तय है।

पार्टी के एक बयान के मुताबिक, सिंह के अलावा पार्टी नेता सरोज पांडे और विनोद तावड़े को भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा जा रहा है। इसी तरह, खट्टर के अलावा पार्टी नेता के. लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मध्य प्रदेश भेजा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के लिए मुंडा के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी नेता दुष्यंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जा रहा है। हाल ही में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की है।