Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

चंडीगढ़ से बीजेपी ने किरण खेर का टिकट काटा, संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार

Chandigarh: बीजेपी ने बुधवार को चंडीगढ़  लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को टिकट दे दिया। हिमाचल प्रदेश के लिए पार्टी के सह-प्रभारी संजय टंडन ने चंडीगढ़ से टिकट देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया। चंडीगढ़ में एक जून को आम चुनाव के अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे।

टिकट मिलने के बाद संजय टंडन ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। मैं नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं भरोसा दिलाता हूं 400 सीटों में से चंडीगढ़ उनकी पहली सीट होगी।''

बीजेपी ने अपनी 10वीं लिस्ट में कुल नौ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें सात उत्तर प्रदेश से, एक चंडीगढ़ से और एक पश्चिम बंगाल से है। किरण खेर पहली बार 2014 में चंडीगढ़ से सांसद बनीं थीं। उन्होंने 2019 में फिर से चंडीगढ़ से जीत हासिल की थी।