Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

MP Election 2023: शुरुआती रुझान में बीजेपी की बढ़त, सीएम शिवराज ने जनता पर जताया भरोसा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतगणना के दौरान रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिल रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी का साफ बहुमत मिलने का भरोसा जताया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की सभाओं और अपील ने लोगों के दिलों को छू लिया और यही वजह है कि बीजेपी को अभी ऐसे नतीजे मिल रहे हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई योजनाओं को ठीक से लागू किया।

चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी मध्य प्रदेश में 160 सीटों पर आगे चल रही है, जो कांग्रेस से काफी आगे है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही है। 17 नवंबर को 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे से जारी है।