Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'उत्तर-पूर्व को बाकी भारत से जोड़ने का काम मोदी सरकार में हुआ': JP नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि उत्तर-पूर्व को बाकी देश से जोड़ने का काम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल में हुआ। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक इस क्षेत्र की अनदेखी की और देश से अलग-थलग रखा। 

असम के कोकराझार में एनडीए के उम्मीदवा जयंता बसुमतारी के समर्थन में हुई जनसभा में नड्डा ने कहा कि अपनी नीति के तहत कांग्रेस ने उत्तर पूर्व के क्षेत्र को देश की मुख्यधारा से नहीं जुड़ने दिया। उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार की कोशिशों का नतीजा है कि ये हिस्सा अब देश से सीधे जुड़ सका है। बीजेपी की सहयोगी युनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल ने बसुमतारी को कोकराझार से उम्मीदवार बनाया है और यहां वोटिंग सात मई को होनी है।