Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

J&K: बीजेपी उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने रियासी में किया चुनाव प्रचार, लोगों से समर्थन मांगा

Jammu-Kashmir: जम्मू से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने रनसू और शिव खोरी में चुनाव प्रचार किया। रैली के दौरान बीजेपी उम्मीदवार ने पार्टी के विजन को जनता के सामने रखा और वहां मौजूद लोगों के साथ खाना भी खाया। 61 साल के शर्मा को बीजेपी ने जम्मू संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने 2014 और 2019 के आम चुनावों में जम्मू लोकसभा सीट जीती थी।

पीटीआई वीडियो से उन्होंने कहा, "मुझे बहुत गर्व है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मुझे तीसरी बार चुनाव लड़ने और इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका दिया गया है। हर कोई चाहता है कि नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने रहें।" जम्मू के लोगों ने एक बार फिर मोदी सरकार पर भरोसा जताया है। यहां के लोग केंद्र सरकार के कामकाज से खुश हैं।

एक निवासी ने कहा, "हम मोदी सरकार को वोट देंगे। उन्होंने हमारे लिए काम किया है। लोगों को घर, शौचालय, राशन और गैस सिलेंडर मुफ्त में मिले हैं।" अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के तहत इसकी विशेष स्थिति को रद्द करने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार संसदीय चुनाव हो रहे हैं।