Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने खजुराहो में वोट डालने से पहले की पूजा

मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने राज्य में दूसरे चरण के मतदान से पहले खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद विपक्षी गुट 'इंडिया' वी. डी. शर्मा  के खिलाफ ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के आईएएस अधिकारी आर. बी. प्रजापति का समर्थन कर रहा है। 

मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल में ये सिर्फ दूसरा मामला है जब लोकसभा चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल के किसी उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया है। राज्य में आम चुनाव के दूसरे चरण में आज खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा और होशंगाबाद सहित पांच दूसरे निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

खजुराहो में 19.94 लाख वोटर में से 10.45 लाख पुरुष और 9.48 लाख महिलाएं हैं। लोधी, पटेल और यादव सहित ओबीसी समुदाय और अनुसूचित जाति के वोटर प्रमुख जाति ब्लॉक हैं। ब्राह्मण और ठाकुर भी वोटरों का एक बड़ा हिस्सा हैं।