Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा दुर्गा पूजा उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे, आरती कर लिया आर्शीवाद

कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को कोलकाता पहुंचे। वे पूर्वी महानगर पहुंचे और दिल्ली लौटने से पहले सिर्फ कुछ घंटों के लिए कोलकाता और हावड़ा में रहेंगे। नड्डा हावड़ा, सोवाबाजार राजबाड़ी और कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में दुर्गा पूजा उत्सव में हिस्सा लेंगे। वे दोपहर करीब तीन बजे शहर से रवाना होंगे।

इस हफ्ते की शुरुआत में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था। बीजेपी ने इस बार राज्य के सबसे बड़े त्योहार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाया है। वो राज्य भर में कई सामुदायिक पूजा का उद्घाटन करने के लिए कई केंद्रीय नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में शहर के पूर्वी हिस्से में साल्ट लेक में बीजे ब्लॉक सामुदायिक दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया था। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने 2020 में अपना दुर्गा पूजा समारोह शुरू किया था। ऐसा करने वाली वो राज्य की पहली और इकलौती पार्टी बनी थी।

इसके बाद 2021 और 2022 में उसने दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया। हालांकि, राज्य बीजेपी ने पिछले साल घोषणा की थी कि वो 2023 से पूजा का आयोजन नहीं करेगी।