Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- वादे कर जनता को बेवकूफ बना रही गहलोत सरकार

बीजेपी सांसद और विद्याधर नगर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार दीया कुमारी ने सोमवार को कांग्रेस के 'काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से' नारे और विजन 2030 योजना पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी सरकार के अंतिम तीन-चार महीनों में घोषणाएं करके लोगों को 'मूर्ख' बना रहे हैं। उन्होंने कहा, लोग काफी समझदार हैं और बहुत सोच-समझकर अपना वोट देते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव से पहले कई घोषणाएं और वादे कर हदें पार कर दीं।

दीया कुमारी ने कहा, "पता नहीं क्या बात कर रहे हैं वो कौन से सपने देख रहे हैं? इनको इतने सपने देखने और..., जनता राजस्थान की परेशान हो चुकी है, प्रताड़ित है पांच साल से। इनकी आपस की लड़ाई की वजह से राजस्थान में कोई काम नहीं हुआ। आखिरी के छह महीने इन्होंने बहुत कोशिश की कैसे लुभाया जाए राजस्थान की जनता को? लेकिन अगर इनको सचमुच में कुछ करना होता तो इनके पास पांच साल थे। इन्होंने शुरू में ही आकर कर लेना था, नहीं किया। लास्ट के तीन-चार महीने में आप ये सब चीजों की घोषणा करो, ये सब करो, इससे आप जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते।"

उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार, कानून-व्यवस्था की विफलता, पेपर लीक, बेरोजगारी, महंगा ईंधन जैसे कुछ प्रमुख मुद्दे हैं जिन्हें वो आने वाले दिनों में सार्वजनिक बैठकों में उठाएंगी। बीजेपी नेता ने कहा, "उन्होंने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। अब तक उन्होंने किसी को कुछ नहीं दिया है। और अगर कुछ दिया है तो केवल अपने विधायकों और अपने लोगों को दिया है। उन्होंने आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थी, लेकिन वास्तव में किसी को भी लाभ नहीं मिला।''