Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Bihar: सेना का छोटा प्रशिक्षु विमान खराबी के कारण खेत में उतरा, पायलट घायल

Gaya: प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सेना का एक छोटा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद खराबी के कारण मंगलवार सुबह बिहार के गया जिले के बगदहा गांव में एक खेत में उतरा। घटना में विमान में सवार दोनों प्रशिक्षु पायलट घायल हो गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ये विमान सुबह करीब नौ बजकर 15 मिनट पर खेत में उतरा। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रशिक्षण सत्र के दौरान विमान में खराबी आ गई और जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद विमान एक खेत में उतरा।’’ उन्होंने बताया कि जिले के पहाड़पुर में गया-डोभी मार्ग पर प्रशिक्षण अकादमी के छोटे विमान में दो प्रशिक्षु पायलट सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं।