Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Bihar STET 2024 के लिए आज से आवेदन, शिक्षक भर्ती वालों को मौका

बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार स्टेट टीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर को शुरू हो जाएगी. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 जनवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा.

आयु सीमा की बात करें तो इसमें आवेदन करने की अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. वहीं, महिला और बीसी , एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. इसमें जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग में सिंगल पेपर में आवेदन करने के लिए फीस 960 रुपए देने होंगे. वहीं, दोनों पेपर के लिए फीस 1440 रुपए है. जबकि, एससी और एसटी के लिए सिंगल पेपर में 760 रुपए और दोनों पेपर में 1140 रुपए फीस निर्धारित है.