Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तमिलनाडु के लोग द्रविड़ पार्टियों से दूर होना चाहते हैं: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने सोमवार को चेन्नई पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से उन्होंने कहा, "तमिलनाडु में  बीजेपी का बड़ा फोकस रहा है, चाहे वो खेल हों, स्टार्टअप हो या इंफ्रास्ट्रक्चर। एक के बाद एक ऐसे निवेश यहां किए गए हैं। तमिलनाडु को प्राथमिकता दी गई है और अब तमिलनाडु के लोग डीएमके पार्टियों से दूर होना चाहते हैं और तमिलनाडु राज्य की प्रगति और विकास को देखना चाहते हैं। वो एनडीए, बीजेपी और गठबंधन को चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं और मुझे यकीन है कि वो बड़ी संख्या में वोट देंगे।"

अनुराग ठाकुर यहां बीजेपी उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन के चुनाव प्रचार करेंगे और बीजेपी नेता वी. पोन बालगणपति के समर्थन में रोड शो भी करेंगे।