Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यूपी में समाजवादी पार्टी-RLD के बीच गठबंधन का ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है. गठबंधन का ऐलान करते हुए अखिलेश यादव ने जीत के लिए सभी से एकजुट होने की अपील की भी है और कहा कि इसके लिए सभी जुट जाएं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जयंत चौधरी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरएलडी ने 2024 में चुनाव लड़ने वाली अपनी 8 सीटों के नाम भी अखिलेश यादव को सौंप दिया है.