Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अमित शाह ने उदयपुर में किया रोड शो, कहा कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो किया। अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुले वाहन में दिल्ली गेट चौराहा से सूरजपोल चौराहा तक रोड शो किया। करीब एक किलोमीटर के रोड शो में दोनों बीजेपी नेताओं ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन किया। रोड शो के आखिर में अमित शाह ने एक सभा को संबोधित किया।

अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई वोटिंग का नतीजा ये होगा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। शाह ने भरोसा जताया कि बीजेपी एक बार फिर राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उदयपुर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।