Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तेलंगाना चुनाव को लेकर अमित शाह का बड़ा एलान, कहा- बीजेपी सत्ता में आई तो पिछड़ा वर्ग से बनेगा सीएम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो बीजेपी तेलंगाना में पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री चुनेगी। सूर्यापेट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के लोगों से राज्य में बीजेपी सरकार चुनने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीआरएस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं और राज्य का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव अपने बेटे के.टी. रामाराव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।''

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।