Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

MP: बड़ी खेरमाई माता के सीएम मोहन ने किए दर्शन, बोले- ये शक्ति से आशीर्वाद लेने का समय

Jabalpur: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को जबलपुर के बड़ी खेरमाई मंदिर में पूजा की। मंदिर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा, "हम कामना करते हैं कि देवी का आशीर्वाद हम पर बना रहे। ये शक्ति से आशीर्वाद लेने का समय है।"

जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव और बीजेपी के आशीष दुबे के बीच मुकाबला है। मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से चार चरणों में मतदान होगा। पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते जबलपुर में रोड शो के साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।

जबलपुर राज्य के महाकौशल इलाके हिस्सा है। यहां छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी है जिसे बीजेपी 2019 के चुनावों में जीतने में विफल रही थी। राज्य में सत्तारूढ़ दल ने मध्य प्रदेश की बाकी 28 सीटों पर कब्जा कर लिया था।