Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सबसे साफ शहरों में इंदौर के साथ गुजरात का ये शहर भी नंबर

स्वच्छता सर्वेंक्षण 2023 की लिस्ट सामने आ गई है. स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में एक बार फिर इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को ये पुरस्कार दिया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित रहे. इंदौर के साथ ही सूरत भी संयुक्त रूप से स्वच्छ शहरों की लिस्ट में नंबर-1 रहा है. हालांकि, इंदौर ने लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भोपाल 5 स्टार रेटिंग के साथ देश का पांचवां सबसे साफ शहर है. इस उपलब्धि के बाद भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सफाई मित्रों के साथ जश्न मनाया है. उन्होंने सफाई मित्रों को मिठाई कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों की मेहनत से ये मुकाम मिला है. लोगों की जागरूकता से पांचवां स्थान मिला है.