Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अखिलेश यादव का योगी सरकार से सवाल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के नौवें दिन समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बजट की अच्छी बात है वह भी जो समाजवादियों से सीख कर वित्त मंत्री ने बजट में शामिल किया है. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर यह सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट है तो वह खर्च भी बताए. सरकार आखिर पैसा क्यों खर्च नहीं कर पा रही है. सरकार के कुल बजट और खर्च में फर्क क्यों आता है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद की वित्त मंत्री जब अपनी बात रखें तो यह भी बताएं कि पिछली बार जिस दिन विभागों को आपने बजट दिया था जो प्रावधान किए थे उनके खर्च में क्या दिखाई दे रहा है. आखिरकार सरकार खर्च क्यों नहीं कर पा रही है. बजट इतना बड़ा है तो खर्च कितना है? अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कुछ विभागों को दिए गए बजट और उनके खर्चों के बारे में भी बताया.