Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उम्र 4 महीने, 120 चीजों को पहचान लेता है बच्चा

आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में एक अनोखा बच्चा पैदा हुआ है. इस समय यह बच्चा महज 4 महीने का है, लेकिन 120 से अधिक चीजों को पहचान सकता है. उसके माता पिता ने इस बच्चे की उपलब्धि को पहले इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करने के लिए भेजा था. यहां से तो आवेदन खारिज हो गया, लेकिन नोबल वर्ल्ड रिकार्ड में संबंधित आवेदन स्वीकार हो गया है. यह जानकारी खुद बच्चे के माता पिता ने दी. इस बच्चे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बच्चे की मां होमा ने वायरल हो रहे वीडियो में बताया कि एक दिन उसके किसी परिचित ने बच्चे की आंखों की ज्योति बढ़ाने के उपाय बताया. कहा कि बच्चे के सामने वह कुछ ब्लैक एंड ह्वाइट तस्वीरें रखे. इस परिचित की सलाह मानकर उन्होंने ऐसा करना शुरू किया तो वह खुद हैरान रह गई. एक बार देखने के बाद यह बच्चा 120 से अधिक चीजों को याद कर लेता है. इसमें फल, फूल, सब्जियां और पशु पक्षी आदि शामिल हैं. बच्चे की मां ने बताया कि ऐसा केवल इसी बच्चे के साथ नहीं हो रहा, बल्कि यह लक्षण उसे अनुवाशिंक तौर पर मिले हैं.