Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केजरीवाल के बाद पूर्व BCCI अध्यक्ष श्रीनिवासन मुश्किल में, इंडिया सीमेंट्स पर ED की रेड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगातार जांच के लिए ईडी समन भेज रही है. सीएम केजरीवाल को ईडी अब तक 5 समन भेज चुकी है. इसके बाद अब चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स कंपनी के परिसरों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है. बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और उपाध्यक्ष हैं. इंडिया सीमेंट्स देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. राजस्व के लिहाज से यह 9वीं सबसे बड़ी सूचीबध्द कंपनी है. इंडिया सीमेंट्स के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 7 प्लांट हैं. और साल 2008 से 2014 कर इंडिया सीमेंट्स के पास सीधे तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेजाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक था. 

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इंडिया सीमेंट्स के चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापे मारे है. जांच एजेंसी की टीम ने श्रीनिवासन के ठिकानों को भी कवर करेगी छानबीन करेगी. एन. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एवं एमडी हैं. ईडी के छापे से एन. श्रीनिवासन पर संकट गहरा गया है. इससे उनकी मुश्किलें और भी अधिक बढ़ सकती है. 

ईडी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. कारोबारी से लेकर नेता तक जांच के दायरे में है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई की है. जमीन घोटाले के आरोपों में घिरे हेमंत सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. और अब वह ईडी की कस्टडी में है. जांच एजेंसी इस मामले में उनसे अभी पूछताछ करना बाकी है.