Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मध्य प्रदेश की बदलेगी तस्वीर, अडाणी ग्रुप करेगा 75,000 करोड़ रुपये का निवेश

Madhya Pradesh: अडाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में कई सेक्टरों में करीब 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ये निवेश बिजली संयंत्र, महाकाल एक्सप्रेसवे और सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाने में किया जाएगा। उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अडाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा कि ग्रुप पहले ही राज्य में लगभग 18,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है और कई सेक्टरों में निवेश जारी रखेगा।

प्रणव अडाणी ने कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा विश्वास हमें मध्य प्रदेश में करीब 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित करेगा। इसमें से ग्रुप 5,000 करोड़ रुपये का निवेश इंदौर के माध्यम से उज्जैन से भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण में करेगा। हम चोरगाडी में हर साल चार मिलियन टन की क्लिंकर यूनिट और देवास और भोपाल में आठ मिलियन टन हर साल की संयुक्त क्षमता वाली दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेंगे। ये फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स और कृषि-लॉजिस्टिक्स और रक्षा विनिर्माण में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए 4,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।"

राज्य में 75,000 करोड़ का निवेश करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अडाणी ग्रुप को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं अभिनंदन करना चाहूंगा हमारे अपने अडाणी जी का, जिन्होंने इस समिट में 75,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। इस बार मैं प्रणव जी, आपका भी अभिनंदन करना चाहूंगा।"