Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

MP: लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर आईडी नेटवर्क पर एक्शन, एक गिरफ्तार

Bhopal: मध्य प्रदेश पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर आईडी बनाने के मामले में 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस टिप के आधार पर पूछताछ के लिए बिहार के ईस्ट चंपारण गई थी, जहां से शख्स को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक आरोपित ने फर्जी वेबसाइट बनाई थी जहां से लोग मूल दिखने वाले वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज प्रिंट कर सकते थे।  

साइबर सेल के एडीजीपी योगेश देशमुख ने बताया कि आरोपित चंपारण में ही साइबर कैफे चलाता था। उन्होंने कहा कि आरोपित ने फर्जी वेबसाइट बनाने और इसे लॉन्च करने का तरीका यूट्यूब से सीखा था। आरोपित का नाम रंजन चौबे बताया जा रहा है।