Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

धार में विवादित भोजशाला परिसर का सर्वे तीसरे दिन भी जारी

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले में विवादास्पद भोजशाला/ कमाल मौला मस्जिद परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से किया जा रहा सर्वेक्षण रविवार को तीसरे दिन भी जारी है।  

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद ये कवायद शुक्रवार से शुरू हुई है।

एएसआई टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

हिंदू पक्ष के वकील आशीष गोयल और गोपाल शर्मा भी भोजशाला परिसर पहुंचे।

अदालत में पक्षकारों में से एक, कमाल मौला मस्जिद कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल समद ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस प्रक्रिया में भाग नहीं लिया क्योंकि वह स्वस्थ नहीं थे और उन्हें देर से जानकारी मिली। 

उन्होंने कहा कि सोसाइटी ने तत्काल सुनवाई के लिए 16 मार्च को हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन सुुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे एक अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगी।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 11 मार्च को एएसआई को धार जिले के विवादास्पद भोजशाला परिसर का छह सप्ताह के भीतर वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। 

हिंदू पक्ष एएसआई के संरक्षित ऐतिहासिक भोजशाला परिसर को वाग्देवी (सरस्वती) का मंदिर मानता है, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला की मस्जिद बताता है। 

एएसआई के सात अप्रैल 2003 को जारी एक आदेश के तहत हिंदुओं को प्रत्येक मंगलवार भोजशाला में पूजा करने की अनुमति है जबकि मुसलमानों को हर शुक्रवार को इस जगह नमाज अदा करने की इजाजत मिली हुई है।