Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

AIMIM प्रमुख ने केंद्र सरकार से मांगी सफाई, पूछा- चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा क्यों दिया

Hyderabad: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे को लेकर केंद्र सरकार से सफाई मांगी।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बहुत चौंकाने वाला है कि जब भारत का चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद किसी भी दिन आम चुनावों का ऐलान कर सकता है तो उससे ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वे सदन में कह चुके हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जा रही है और मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के तरीके बदल रही है। 

चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनावों के ऐलान से कुछ दिन पहले शनिवार को इस्तीफा दे दिया। उनका कार्यकाल पांच दिसंबर, 2027 तक था और वे अगले साल फरवरी में राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बन सकते थे।