Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रीवा जिले में 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के रीवा में छह वर्षीय लड़का बोरवेल में गिर गया। बच्चा जिस गड्ढे में फंसा है उसकी गहराई 70 फीट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी तक बच्चे को गड्ढे से बाहर नहीं निकाला जा सका है। बताया जा रहा है कि बच्चा 40 फीट नीचे फंसा हुआ है।

एक पाइप के माध्यम से अंदर ऑक्सीजन देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही गड्ढे में कैमरा भी डाला गया है ताकि बच्चे पर निगरानी रखी जा सके। लेकिन कुछ रुकावटों के कारण कैमरा उस तक नहीं पहुंच सका। बोरवेल करीब 70 फीट गहरा है और बच्चे को बचाने के लिए समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को वाराणसी से बुलाया गया है और वे जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेगी।