Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

500 साल की गुलामी खत्म हो जा रही है, राम मंदिर उद्घाटन पर बोले सीएम हिमंत सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि इसकी शुरुआत से 500 साल की गुलामी खत्म हो जाएगी।  

ढेकियाजुली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अगर आप 2012-13 में वापस जाएं, तो क्या उस समय किसी ने सोचा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाएगा? किसी ने भी सोचा था कि भगवान राम अयोध्या में दोबारा से विराजमान होंगे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के कारण 500 साल की गुलामी खत्म हो जा रही है और 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।"

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से समय मिलने पर राम लला के दर्शन करने का भी आग्रह किया।