Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जयपुर में एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले, गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में गुरुवार को एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से पांच लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में माता-पिता और तीन बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था। पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद जले हुए शवों को बाहर निकाला।

एसीपी अशोक चौहान ने बताया कि, आज सुबह जब करीबन आठ बजे सूचना मिली कि सिलेंडर में आग लगी हुई है। पुलिस यहां पर आई देखा परिवार सुबह-सुबह खाना बना रहे थे ये लोग और सिलेंडर में चूल्हे से आग लग गई। पांचों व्यक्ति पति पत्नी तीन बच्चे कमरे से बाहर नहीं निकल पाए और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। कमरे में भी आग लग गई और कपड़ों में भी आग लग गई और पांचों की कमरों के अंदर ही डेथ हो गई। मोतीहारी बिहार के जिले के। परिजन इनके रवाना हो गए हैं वहां से बाकी के इनके गांव के लोग मौके पर ही हैं साथ में हैं। परिवारजन रात तक आएंगे।"