Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Chhattisgarh: चूल्हा जलाकर पड़ोस के घर गई मां, तीन नाबालिग भाई-बहनों समेत घर जलकर हुआ खाक

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक फूस के घर में आग लगने से तीन नाबालिग भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार रात कमलेश्वरपुर थाना इलाके के बरीमा गांव में उस वक्त हुआ जब बच्चों की मां चूल्हा जलाने के बाद पड़ोसी के घर गई थी। 

आधिकारिक बयान मे्ं कहा गया कि सुधनी बाई नाम की इस महिला ने रात नौ बजे चूल्हा जलाया था और उसके बाद वे बड़ी बेटी को खोजने पड़ोस में गई। वो सुबह लगभग तीन बजे लौटी तो पूरा घर जलकर खाक हो चुका था।  

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि चूल्हे की लपटों से ही घर में आग लगी। मामले की जांच जारी है। मृतक बच्चों में आठ साल की कुमारी गुलाबी, चार साल की उसकी बहन सुषमा और दो साल का राम प्रसाद शामिल हैं।