Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

30 लाख सरकारी नौकरी...पेपर लीक के लिए कानून, राहुल गांधी ने युवाओं से किए 5 वादे

Rajasthan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा की रैली में कई घोषणाएं कीं। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के साथ-साथ, ग्रेजुएट होने वालों युवाओं को एक साल की ट्रेनिंग के साथ साथ एक लाख रुपये दिए जाएंगे। 

राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सभा में कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है, तो 30 लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे। राहुल ने कहा कि सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा। 

उन्होंने किसानों को फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और स्टार्टअप के लिए 5,000 करोड़ रुपये के फंड का भी वादा किया। राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस रोजगार का अधिकार देगी।

उन्होंने बीजेपी सरकार से सरकारी नौकरी की वैकेंसी नहीं निकाले जाने को लेकर भी सवाल किया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से बांसवाड़ा होते हुए राजस्थान में दाखिल हुई।