Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सुपौल में बन रहे पुल का बड़ा हिस्सा गिरा, एक व्यक्ति की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

बिहार के सुपौल जिले में कोसी नदी पर बन रहे पुल का एक बड़ा हिस्सा शुक्रवार सुबह गिर गया। इसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए हैं। मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई, मधुबनी के भेजा और सुपौल जिले के बकौर के बीच कोसी नदी पर 10.2 किलोमीटर लंबा पुल बनवा रहा है।

एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर वाई. बी. सिंह ने बताया कि हादसे में 10 मजदूर मलबे में फंसे थे, जिनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुल में 171 पिलर हैं और पिलर नंबर 153 और 154 के बीच का हिस्सा ढहा है।

उपमंडल अधिकारी ने बताया कि राहत व बचाव कार्य के लिए क्रेनें मांगी गईं हैं। मौके पर संबंधित टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहीं हैं। सड़क निर्माण विभाग संभालने वाले उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। हादशे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है और सरकार ये तय करेगी कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिले। सिन्हा ने कहा कि वो एनएचएआई के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी लगातार संपर्क में हैं। जिलाधिकारी कौशल कुमार सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।