Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत, 200 घायल

मध्य प्रदेश में हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है जबकि 200 लोग घायल हैं। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के बाद लोग खुद को बचाने के लिए भागते दिख रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की मदद और घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार के उठाने का ऐलान किया।

पीएमओ ने एक्स पर ट्वीट किया, "उन सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है।"

प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर लोगों की मौत पर शोक जताया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एक लाख रुपये दिये जायेंगे.