Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुणे में 10 रसोई गैस सिलेंडर फटे, इलाके में मची अफरा-तफरी, दमकल मौके पर मौजूद

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को 10 रसोई गैस सिलेंडर फट गए। एक अग्निशमन अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के विमान नगर इलाके में दोपहर 2.45 बजे से तीन बजे के बीच हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सिलेंडरों में विस्फोट की वजह का पता नहीं चला है।

अधिकारी ने कहा कि मजूदरों की झोपड़ियों के पास एक टिन शेड के नीचे खुली जगह में लगभग 100 सिलेंडर रखे गए थे। अधिकारी ने बताया कि एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट के बाद लगी आग को बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया।

पुणे नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र पोटफोडे के मुताबिक अग्निशमन अधिकारियों ने बाकी सिलेंडरों को भी घटनास्थल से हटा दिया और आगे के नुकसान को रोकने के लिए उन पर पानी का छिड़काव किया। उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और इसके पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।