Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

‘हिंदू वोट के लिए BJP एक दिन राम मंदिर पर बम फोड़ेगी’, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. पाटिल ने कहा कि वोट के लिए भारतीय जनता पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदू वोट पाने के लिए राम मंदिर पर बम भी फोड़वा सकती है और आरोप मुस्लिमों पर लगा देगी.

 बीजेपी ने बीआर पाटिल पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने आगे कहा कि हिंदुत्व की बुनियाद पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसियों की नजर राम मंदिर पर पड़ चुकी है. भाजपा ने कहा कि पाटिल अनाप-शनाप की बातें कर रहे हैं.