Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

‘दिल्ली आ रहा हूं, रोक सको तो रोक लो’, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक का ED को चैलेंज

  आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी विवादों के घेरे में हैं. स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें तलब किया है. इस मामले में पूछताछ के लिए बनर्जी को तीन अक्टूबर को पेश होने के आदेश भी दिए हैं. लेकिन, ईडी द्वारा तलब किए जाने के एक दिन बाद ही उन्होंने कहा है कि वह तीन अक्टूबर को नई दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें कोलकाता स्थिति अपने ऑफिस में पेश होने के आदेश दिए हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने किसी का नाम लिए बिना प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी और कहा कि यदि वे उन्हें रोक सकते हैं, तो रोक कर दिखाएं. बनर्जी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर यह जानकारी दी है.