Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेजबान न्यूजीलैंड ने जीत के साथ किया फीफा वर्ल्ड कप का आगाज, नॉर्वे को 1-0 से दी मात

FIFA World Cup: फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आज से आगाज हो गया है। ओपनिंग मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे को हरा दिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। दरअसल, आज तक फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप में कभी न्यूजीलैंड कोई मुकाबले नहीं जीत सकी थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली जीत का सूखा खत्म कर दिया है। इस करह कीवी टीम के लिए जीत बेहद खास है। इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे को 1-0 से शिकस्त दी।

हन्ना विलकिन्सन रहीं जीत की हीरो

न्यूजीलैंड की जीत की हीरो हन्ना विलकिन्सन रहीं। इस खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में बेहतरीन गोल किया। वहीं, इसके बाद न्यूजीलैंड के शानदार डिफेंड के सामने नॉर्वे टीम गोल करने में नाकाम रही। इस तरह न्यूजीलैंड ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड-नॉर्वे मैच देखने के लिए 42,137 फैंस स्टेडियम में मौजूद थे, मेजबान न्यूजीलैंड ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। 
नॉर्वे के खिलाफ हर बार न्यूजीलैंड के हाथ लगी थी निराशा

आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड-नॉर्वे की टीम 5 बार आमने-सामने हुई, लेकिन कभी कीवी टीम को जीत नसीब नहीं हुई थी। दोनों टीमों का फीफा वीमेंस वर्ल्ड कप में पहली बार आमना-सामना साल 1991 में हुआ था। उस मैच में नॉर्वे ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया था। इसके अलावा इस जीत से पहले न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में लगातार 15 मुकाबले गवांए। जबकि इसके अलावा 6 मुकाबले बराबरी पर छूटे थे। बहरहाल, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे को हराकर बड़ा सूखा खत्म कर लिया है।