Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने क्या बोला

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के बाद कहा- फील्डिंग ऐसा क्षेत्र है, जिस पर हमने सबसे ज्‍यादा मेहनत की और इसका फायदा वर्ल्‍ड कप 2023 के पहले मैच में मिला। गेंदबाजी और फील्डिंग में शीर्ष पर रहकर अच्‍छा महसूस हो रहा है। विशेषकर फील्डिंग। हमने फील्डिंग पर काफी मेहनत की। टीम ने शानदार प्रयास किया। इस तरह की परिस्थिति में मुश्किलें आ सकती है। हम जानते थे कि यहां सभी के लिए मदद मौजूद है। तेज गेंदबाजों के लिए रिवर्स स्विंग है तो स्पिनर्स ने अच्‍छे टप्‍पे पर गेंदें डाली। हमारी टीम का प्रयास शानदार रहा। 3 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद ईमानदारी से मैं घबराया हुआ था। आप जब लक्ष्‍य का पीछा कर रहे हो तो इस तरह की शुरुआत बिलकुल नहीं चाहते हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया को श्रेय देना चाहिए, लेकिन हमारे बल्‍लेबाजों ने कुछ खराब शॉट भी खेले। मगर ऐसा हो जाता है। आप खाता खोलना चाहेंगे और पावरप्‍ले में तेजी से रन बनाना चाहेंगे। विराट कोहली और केएल राहुल की जमकर तारीफ करनी होगी। दोनों ने क्रीज पर पैर जमाए और मैच विजयी साझेदारी करनी पड़ी। अब अगला मैच चुनौतीपूर्ण होगा क्‍योंकि परिस्थिति अलग रहेगी। हमें विभिन्‍न परिस्थितियों में खेलना है। हमें टीम में भी बदलाव करना पड़ सकता है और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। चेन्‍नई के दर्शकों ने कभी निराश नहीं किया। पहली ही गेंद से इनका जोश हौसला बढ़ाता है। इतनी गर्मी में बैठने के बावजूद सभी ने खूब चीयर किया। इसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।