Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

देश के खिलाड़ियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, परेड की थीम नारी शक्ति रहने की सराहना की

Hyderabad: भारत की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ियों ने शुक्रवार को मनाए जाने वाले 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और और इस गणतंत्र दिवस पर नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व दिखेगा, इसको लेकर खुशी जताई।

लंदन ओलंपिक बैडमिंटन पदक विजेता साइना नेहवाल, एथलेटिक्स में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, वुशु में एशियाई खेलों की पदक विजेता नाओरेम रोशिबिना देवी, दुनिया की नंबर दो महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और फील्ड हॉकी में 2014 एशियाई खेलों की पदक विजेता मोनिका मलिक ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक संदेश सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया।

उन्होंने कहा, "इस साल का गणतंत्र दिवस और भी खास है क्योंकि ये नारी शक्ति का जश्न मनाता है और प्रदर्शित करता है। ये देश के लिए गर्व का क्षण है कि महिलाओं को ऐसे खास मौकों पर गौरवपूर्ण स्थान मिल रहा है और ये देश में महिल सशक्तिकरण के मकसद को बढ़ाने में काफी मदद करेगा।"