Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जून जुलाई में भारत दौरे पर रहेगी दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट की टीम

दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम जून-जुलाई के महीने में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। वनडे और टी20 मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जबकि टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वनडे मैच 16 जून से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जबकि एकमात्र टेस्ट 28 जून से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके बाद पांच, सात और नौ जुलाई को टी20 के तीन मैच होंगे। महिला क्रिकेट टीम का दौरा सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश में खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप से पहले काफी अहम होगा। पहले ये दौरा आईसीसी पिछले साल होने वाले फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा था, लेकिन पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के बीच भारत में हुए 50 ओवर के आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप की वजह से दौरे को टालना पड़ा था 

ये सीरीज महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड की मुहिम है। भारत ने पिछले साल दिसंबर में मुंबई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला था। भारत ने उन मैचों में इंग्लैंड को महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े अंतर 347 रनों से और ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था।