Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत हुए शामिल, के एल राहुल को जगह नहीं

अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। अहमदाबाद में हुई बैठक के बाद 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया है। चार खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है।

टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 16 महीने बाद वापसी हुई है। पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद से मैदान से बाहर थे। उन्होंने आईपीएल में अपने दमदार अंदाज से सेलेक्टरों का भरोसा जीता। हालांकि के. एल. राहुल सेलेक्टरों का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन टीम में शामिल हैं।

शुभमन गिल और रिंकू सिंह को स्टैंड बाई में रखा गया। शिवम दुबे को मुख्य टीम में जगह मिली। टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम इस तरह से हैं-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। स्टैंड बाय में रखे गए चार खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।