Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, पाकिस्तान-नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल

Asia Cup: एशिया कप के लिए श्रीलंका जाने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। मुख्य कोच ने मंगलवार (29 अगस्त) को कहा कि वह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस से खुश हैं। अभ्यास शिविर में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की है। द्रविड़ ने यह भी बताया कि राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे। उसके बाद उनकी वापसी की उम्मीदें हैं। भारत के शुरुआती दो मैच दो सितंबर को पाकिस्तान और चार तारीख को नेपाल के खिलाफ हैं। दोनों ही मुकाबले कैंडी में खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि राहुल ग्रुप राउंड में नहीं खेलेंगे। अगर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंचती है तो वह मैदान पर उतरेंगे।

राहुल द्रविड़ ने कहा, "केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है। वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। उन्हें विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दो मैचों में आराम दिया जाएगा। इसके बाद वह वापस आ जाएंगे। हमें उम्मीद है कि दो मैचों के बाद वह पूरी तरह वापसी कर लेंगे। इस बारे में हम ज्यादा चिंतित नहीं है।''

क्या एशिया कप में प्रयोग करेंगे?
द्रविड़ ने कहा, ''चौथे और पांचवें नंबर को लेकर बहुत बात हुई है। हम आपको यह बता सकते हैं कि पिछले 18 महीने से इस क्रम के लिए तीन खिलाड़ी थे। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत। यह दुर्भाग्य की बात थी कि दो महीने में तीनों खिलाड़ी चोटिल हो गए। इसलिए हमें लगातार प्रयोग करने पड़े। तीनों की सर्जरी भी हुई। ऐसे में हमने अलग-अलग खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया। हमें विश्व कप के लिए तैयार रहना था। हम नहीं जानते कि विश्व कप में क्या होने वाला है। इसलिए हमने दो-तीन खिलाड़ियों को इस क्रम पर लगातार मौके दिए। जब आपके मुख्य खिलाड़ी नहीं होते हैं तो अन्य को मौके देने पड़ते हैं।''

टीम में बहुत ज्यादा कप्तान होने पर द्रविड़ ने क्या कहा?
मुख्य कोच ने कहा, ''हमारे टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। कुछ खिलाड़ी पहले कप्तान रह चुके हैं। कुछ ने हाल के दिनों में कप्तानी की है। आज के समय में ज्यादा क्रिकेट हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए हम रोटेट कर रहे हैं। ग्रुप में सबके पास अनुभव है तो अच्छा है। अंतिम फैसला रोहित शर्मा का ही होता है।''

घरेलू मैदान पर विश्व कप का कितना दबाव?
मुख्य कोच ने कहा, ''घरेलू मैदान पर विश्व कप खेलना काफी अच्छा होगा। दर्शकों का दबाव होगा। इस बात को हम सब जानते हैं।'' भारत विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। उससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्तूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद में ही होगा।