Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच से पहले के एल राहुल की टीम का प्रैक्टिस सेशन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ मैच से पहले के. एल. राहुल ने टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। राहुल ने टीम के साथी देवदत्त पडिक्कल के साथ एम. चिन्नास्वामी पिच का निरीक्षण किया। दोनों ने ध्यान के साथ विकेट को देखा। एलएसजी के स्टार बैट्समैन और स्टैंड इन कैप्टन निकोलस पूरन ने बेंगलुरू में नेट पर देर तक बैटिंग की प्रैक्टिस की। पूरन इस सीजन में अपनी टीम के लिए शानदार फॉर्म में हैं। वो चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। तेज गेंदबाज मयंक यादव भी बॉलिंग ड्रिल करते नजर आए, जबकि शमर जोसेफ और नवीन उल हक नेट पर एलएसजी बल्लेबाजों में जोश भरते दिखे।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को के. एल. राहुल के साथ बातचीत करते देखा गया। जबकि उनके देश के खिलाड़ी एश्टन टर्नर ने नेट में बल्लेबाजी की। आयुष बडोनी, दीपक हुडा को भी नेट सत्र के दौरान गेंदबाजों का सामना करते देखा गया। लखनऊ सुपर जायंट्स का मंगलवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ मैच है।