Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सबसे महंगे खिलाड़ी बने पवन सहरावत, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, इस टीम ने खरीदा

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-10 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन सोमवार रात को पूरा हो गया। मुंबई में हुए ऑक्शन में स्टार रेडर पवन कुमार सहरावत इतिहास रच दिया। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पवन कुमार पर सबसे महंगी बोल लगी। तेलुगु टाइटंस ने 2.6 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा। 12 फ्रेंचाइजी ने कुल 23 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा, जिनमें से 6 फाइनल बिड मैच (एफबीएम) कार्ड पहले दिन इस्तेमाल किए गए।

सोमवार रात मुंबई में मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के खिलाड़ियों की नीलामी हुई। पवन कुमार सहरावत को तेलुगु टाइटंस ने 2.6 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा, जिसके बाद उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। दूसरी ओर, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह पीकेएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने, जिन्हें पुनेरी पल्टन ने 2.35 रुपये की भारी कीमत पर खरीदा। गुजरात जाइंट्स ने 1.6 करोड़ रुपये में ईरानी कबड्डी के दिग्गज फजल अत्राचली को खरीदा। उन्होंने पीकेएल के इतिहास में सबसे महंगे डिफेंडर का अपना रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श को जायंट्स ने 22 लाख रुपये में खरीदा।

लीग में अब 1 करोड़ या उससे अधिक प्राइज मनी के खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पिछली नीलमी में इनकी संख्या चार थी। सोमवार रात हुई नीलामी में पवन सहरावत, मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह, मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और सिद्धार्थ देसाई करोड़ क्लब का हिस्सा बने।