Breaking News

महाराष्ट्र में 5 बजे तक 53.40 फीसदी मतदान     |   हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया     |   तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 93 सीटों पर हुई थी वोटिंग     |   MLA अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा में FIR, मारपीट से जुड़ा है मामला     |   तीसरे चरण में तीन बजे तक 50.71 फीसदी मतदान, 93 सीटों पर हो रही वोटिंग     |  

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में आयोजित मंजू विरट्टू में एक की मौत, 70 घायल

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में आयोजित मंजुविरट्टू (बैल को पकड़ने) के दौरान 53 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 70 दर्शक घायल हुए हैं। ये कार्यक्रम तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के नगरथार गांव नचियापुरम में मौजूद मनिका नचियाम्मन मंदिर में चिथिराई महोत्सव के मौके पर मदुरै हाई कोर्ट की अनुमति से आयोजित किया गया था।

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल 13 साल के एक बच्चे को शिवगंगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आयोजन के दौरान मरने वाले की पहचान 53 साल के वेल्लाइचामी के रूप में हुई है, जो शिवगंगा जिले के बेदीकरणपट्टी का रहने वाला था।

मंजुविरट्टू में कई जिलों से 250 बैल और 50 पशुपालकों ने हिस्सा लिया था। आयोजन में जीतने वाले बैल के मालिक और चरवाहे को चांदी के बर्तनों से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कनमई क्षेत्र में 500 से अधिक बैलों को छोड़ा गया, जिसमें बच्चों से लेकर व्यस्क बैल शामिल थे। तिरुकोष्टियूर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।