Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CWC 2023: वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, कोच ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी

मुरादाबाद: मोहम्मद शमी गुरुवार को वनडे विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस पर उनके कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने खुशी जताई। शमी ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे वनडे विश्व कप में उनके 45 विकेट हो चुके हैं।

उन्होंने जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया, दोनों ने 44 विकेट लिए थे। सिद्दीकी ने कहा कि शमी ने जीवन में कई बाधाओं को पार किया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट 10 विकेट लेने की पर्याप्त क्षमता के बिना नहीं जीता जा सकता और अभी भारत के पास किसी भी टीम को आउट करने की क्षमता है।

कोच ने जोर देकर कहा कि शमी के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो हमेशा खुश रहते हैं और मानसिक रूप से मजबूत हैं। यहां तक कि जब वो प्लेइंग इलेवन में नहीं थे तब भी वो खुश थे, टीम का समर्थन करते थे और अपने मौके के लिए तैयारी करते रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।