Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता बैलन डी'ओर अवॉर्ड, इन दिग्‍गज फुटबॉलरों को हराया

अर्जेंटीना और इंटर मियामी के कप्‍तान लियोनेल मेसी ने पेरिस में आयोजित रंगारंग समारोह में रिकॉर्ड आठवीं बार बैलन डी'ओर ट्रॉफी अपने नाम की। मेसी ने मैनचेस्‍टर सिटी के स्‍ट्राइकर अर्लिंग हालैंड और पेरिस सेंट जर्मेन के कायलिन मबापे को पीछे छोड़कर अवॉर्ड जीता।

36 साल के मेसी के लिए यह सीजन यादगार रहा। कतर में पिछले साल उन्‍होंने पहली बार फीफा विश्‍व कप खिताब जीता। मेसी ने विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में 55 मैचों में 32 गोल दागे और 25 में सहायक की भूमिका निभाई। उन्‍होंने 2023 सीजन में पेरिस सेंट जर्मेन को लीग 1 खिताब जीतने में मदद की। वहीं, इंटर मियामी को इस साल लीग्‍स कप में जीत दिलाई।

लियोनेल मेसी के लिए कतर में विश्‍व कप अभियान शानदार रहा। उन्‍होंने अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। वर्ल्‍ड कप में सात मैचों में मेसी ने सात गोल दागे जबकि तीन में सहायक की भूमिका निभाई। मेसी ने फाइनल में दो गोल दागे, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्‍टी के जरिये हराया था।