Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लक्ष्य सेन ने लगाई पांच स्थान की छलांग, टॉप-15 में हुए शामिल

New Delhi: भारत के लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को ताजा जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाई जिससे वो 13वें नंबर पर पहुंच गए। अल्मोड़ा के 22 साल के लक्ष्य बर्मिंघम में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और एक हफ्ते पहले 15वें स्थान में सुधार करने में सफल रहे। 

अप्रैल के अंत में दुनिया के टॉप 16 खिलाड़ी ओलंपिक में जगह बनाएंगे। विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एच.एस. प्रणय पेरिस की दौड़ में नौवें नंबर पर हैं और सेन के भी कट में जगह बनाने की उम्मीद है। 

सेन नवंबर 2022 में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छह पर पहुंचे थे लेकिन पिछले साल अप्रैल में वो 25वें नंबर पर खिसक गए। अगस्त में वो 11वें स्थान तक पहुंच और फिर इस साल 20वें नंबर पर खिसक गए। दूसरे खिलाड़ियों में किदाम्बी श्रीकांत 27वें और प्रियांशु राजावत 32वें स्थान पर हैं। 

महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधू 11वें स्थान पर हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी टॉप नंबर पर है जबकि अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो 20वें नंबर पर काबिज हैं। त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद रैंकिंग में 26वें स्थान पर हैं।