Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कोहली के नाम फास्टेस्ट 26000 इंटरनेशनल रन का रिकॉर्ड, रोहित के वर्ल्ड कप चेज में सबसे ज्यादा रन

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज की। टीम ने पुणे के MCA स्टेडियम में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने शतक लगाया। ये उनके वनडे करियर का 48वां शतक रहा, इसके साथ ही उनके तीनों फॉर्मेट में 26 हजार रन भी पूरे हो गए। उन्होंने दोनों ही रिकॉर्ड पार करने के लिए सबसे कम पारियां लीं।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके इस साल बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट मिलाकर 61 सिक्स हो गए। उनसे ज्यादा छक्के एक साल में दुनिया के किसी कप्तान ने नहीं लगाए। वहीं, रोहित के वनडे वर्ल्ड कप में टारगेट का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन भी हो गए हैं।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी में 77वां रन लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली के नाम वनडे में 13,342, टेस्ट में 8,676 और टी-20 में 4,008 रन हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर 26 हजार रन बनाने के लिए उन्होंने महज 567 पारियां लीं। जिस कारण उन्होंने सबसे तेज 26 हजार रन पूरे किए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया। इसी छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया, जो उनके वनडे करियर की 48वीं सेंचुरी रही। इसके लिए उन्होंने महज 273 पारियां लीं।

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 48 रन बनाए। इसी के साथ वनडे वर्ल्ड कप में टारगेट का पीछा करते हुए उनके नाम सबसे ज्यादा रन हो गए। रोहित के नाम इस वक्त 13 मुकाबलों में 771 रन हैं। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम रन चेज में 743 रन हैं।