Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रोमांचक जीत के साथ प्रो पंजा लीग में कोच्चि केडी का दबदबा, शीर्ष स्थान हासिल किया

Pro Panja League: कोच्चि केडी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 98 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर छलांग लगाते हुए प्रो पंजा लीग में लीडरबोर्ड बदल दिया है। एक रोमांचक मुकाबले में किराक हैदराबाद और कोच्चि केडी ने सोमवार रात बड़ौदा बादशाह और लुधियाना लायंस पर जीत हासिल की।

शाम को मुकाबले की शुरुआत बड़ौदा बादशाह ने अंडरकार्ड में दो-एक की बढ़त के साथ की, लेकिन मुख्य कार्ड ने पूरा खेल पलट दिया। किराक हैदराबाद के आस्कर अली ने सचिन गोयल पर दबदबा बनाते हुए अपनी टीम के लिए पांच अंक हासिल किए। हैदराबाद के सिद्धार्थ मालाकार ने चैलेंजर राउंट में 10 अंक और जीत हासिल की।

दूसरे मैच में लुधियाना लायंस ने बढ़त बना ली, लेकिन कोच्चि केडी ने संघर्ष किया। मजाहिर सैदु ने पांच अंक के साथ जोरदार जीत हासिल की। सूरज सल्होत्रा के रणनैतिक कौशल ने उन्हें 70 किलोग्राम के मुकाबले में जीत दिलाने में मदद की और योगेश चौधरी ने कोच्चि की जीत पक्की कर दी।

आठ अगस्त को रोहतक राउडीज का सामना मुंबई मसल से होगा और कोच्चि केडीज़ का मुकाबला बड़ौदा बादशाह से होगा।