Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कैप्टन के. एल. राहुल की वापसी से लखनऊ सुपर जाइंट्स में जोश

आईपीएल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ओपनिंग मैच में मुख्य आकर्षण के. एल. राहुल की वापसी होगी। राहुल एलएसजी के कैप्टन हैं। वे क्वाड्रिसेप्स की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। राहुल की वापसी से एलएसजी की बैटिंग लाइनअप को और मजबूती मिलेगी।

राहुल ने पहले दो सीजन में लगातार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स भी  मजबूत शुरुआत पर नजर गड़ाए हुए है। 2022 में खिताब जीतने से चूकने के बावजूद रॉयल्स के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। इसमें यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ी शामिल हैं।

दोनों टीम के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिन अपना हुनर दिखाएंगे। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और अनुभवी अमित मिश्रा के साथ एलएसजी की गेंदबाजी रॉयल्स की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने चुनौती पेश करेगी।