Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Asian Games 2023: भारत ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में बनाया विश्व रिकॉर्ड, जीता स्वर्ण पदक

भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर कमाल कर दिया है। युवा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल के नेतृत्व में आत्मविश्वास से भरी भारतीय 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सोमवार को एशियन गेम्स में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

इसके बाद ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने देश को व्यक्तिगत कांस्य पदक दिलाया। ये निशानेबाजी में अब तक भारत का चौथा पदक था। अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में कुल 1718 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत श्रेणी में सिद्धू चौथे स्थान पर रहे।

रुद्राक्ष, ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन राउंड में 1893.7 का स्कोर बनाकर चीन और दक्षिण कोरिया को हराया।